Tuesday 5 November 2013

फेसबुकिया दौर...!

फोटो इन्टरनेट से
9:47am पर उठ
वह फेसबुक पर बैठ गया
वाल पर लिखा
'अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं'
'आवाज दो . . हम एक हैं'
'इंक़लाब ज़िन्दाबाद',
'भारत माता की जय'. . .
इसी तरह कुछ अन्य
रोजमर्रा के नारोँ से
जो संकेत देते हैं
वाम पंथ तथा दक्षिण पंथ के एक होने का
और संकेत देते है
'भगवापन' के 'वंदे मातरम' का
अपना स्टेटस अपडेट किया

तभी मित्र का कमेँट
'अन्ना तुम संघर्ष करो. . .
हम तो कर ही रहे हैं!'

उत्तर देता कि
माँ ने पुकारा नाश्ते के लिए
और पूछा कि उसके साथ चलना है
डाक्टर के पास
क्योंकि ब्लड प्रेशर ठीक नहीं रहता
और पापा भी नहीं हैं घर पर
लेकिन बेटा माँ से लड़ गया
'भारत माँ' के लिए

रामलीला मैदान जाने को हुआ
यामाहा CRD 100 पर
तीन चार किक मार चल पड़ा
रास्ते में मिल गई
कालेज की पुरानी गर्ल फ्रैण्ड
अब दोनों ही चल दिए

कश्मीरी गेट पर पूरे दिन घूम
सांझ को चलने लगे
कि दिखाई दिया
अन्ना के समर्थन में 'कैँडिल मार्च'
रु3 की कैँडिल के साथ
दोनों भी आगे बढ़े
थोड़े दूर चले कि
खयाल आया
'कैँडिल लाइट' डिनर का

लो जी बार में भी पहुँच गए
कुछ समय रुक
लड़की चली गई
और वह 'थोड़े' अधिक पी गया
वापस चलने को हुआ कि
रामलीला मैदान का ध्यान आया

वहाँ पहुँचते ही
क्रैन लगा कैमरा उसकी ओर हुआ
और जबां बोलने लगी
'अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है' , "भारत माता की जय". . . .

उधर कम हुआ
माँ का सर दर्द और बल्ड प्रेशर भी
बेटे को टीवी पर देख

घर पहुँचने पर
जनलोकपाल के 'आधा' पारित होने की खबरें
आने लगी रेडियो पर भी

वह खुश था कि
आंदोलन का हिस्सा रहा,
फेसबुक अकाउंट लाग इन किया
पाया कि
गर्ल फ्रैण्ड का मैसेज था

"बधाई संदेश'' !

No comments:

Post a Comment